passenger died in bus conductor threw his body along with wife
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की संवेदनहीनता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, बस से सफर कर रहे दम्पत्ति में से पति की मौत होने पर बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने रास्ते में ही पत्नी को शव सहित जबरन उतार दिया है। यही नहीं, कोई सबूत न रहे इसलिए उसका टिकट भी छीन कर रफूचक्कर हो गया। बता दें, दम्पत्ति बहराइच से राजधानी लखनऊ कैंसर से पीड़ित रिश्तेदार को देखने जा रहे थे।