#HumanStory: गटर साफ करते हुए कभी पैरों पर कनखजूरे रेंगते हैं तो कभी कांच चुभता है

News18 Hindi 2019-07-11

Views 9

गटर खोलते ही बदबू का भभका नाक में घुसता है. भीतर उतरते हैं तो कभी पैर पर कनखजूरे रेंगते हैं तो कभी आंखों पर बिच्छू चढ़ आते है. हमारे पास चश्मा, मास्क या दस्ताने नहीं. बस, रेनकोट मिला है ताकि बारिश में भी काम न रुके. 15 सालों से नालों और गटर की सफाई कर रहे सचिन कहते हैं- सफाई के बाद डेटॉल साबुन की बट्टी कई बार रगड़ता हूं, तब जाकर गटर की गंध पर डेटॉल की गंध चढ़ पाती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS