हमीरपुर. छेड़खानी के एक आरोपी सिपाही को ढूंढते हुए पहुंचे ग्रामीणों ने बुधवार रात सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। भीड़ ने चौकी में खड़ी यूपी 100 की बाइक तोड़ दी। इस दौरान तीन सिपाही बीच-बचाव में चोटहिल हुए हैं। बाकी सिपाहियों ने खुद के कमरे में बंद कर लिया। हालांकि, पुलिस तोड़फोड़ से इंकार कर रही है। वहीं, एएसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने सीओ सदर को इस मामले की जांच सौंपी है।