Virat Kohli gets angry on Ravi Shastri, Know Why. ICC World Cup 2019 semi-finals, Virat Kohli was hit by coach Ravi Shastri during India's innings? After the match Virat Kohli was asked in a press conference why he was upset and what was talking to Shastri. Virat has responded on this.
मैच के बाद जब विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल पूछा। उनसे पूछा गया कि आखिर पंत के आउट होने के बाद वो शास्त्री से क्या बात कह रहे थे? इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया, 'मैं उनसे उस समय के हालात पर चर्चा कर रहा था। मैं उनसे बल्लेबाज को क्या सूचना देनी चाहिए इस पर बात कर रहा था।
#WorldCup2019 #ViratKohli #RaviShastri