The Indian vice-captain is an automatic choice, having piled a record five centuries and more than 600 runs. Beyond the records, the situations and how they were scored merit attention. The tons against South Africa and England weren’t fluent, but Sharma toughed it out in conditions that were not conducive to batting. Besides that, the rest of them were scored in authority and panache.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोहित ने जो रन बनाए हैं वह सचमुच में अद्भुत हैं। और वर्ल्ड कप में होने से उनकी उपलब्धियों की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ गई है। रोहित पहली बार इस रफ्तार से रन नहीं बना रहे बल्कि वह पिछले तीन चार सालों से ऐसे ही खेलते आ रहे हैं।आपको यह बात हैरान कर सकती है कि रन मशीन का तमगा हासिल कर चुके विराट कोहली भी फिलहाल पिछले दो सालों में वनडे रन बनाने के मामले में रोहित से पीछे ही हैं।
#WorldCup2019 #RohitSharma #ViratKohli