उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक गौशाला में 35 गायों के मरने से हड़कंप मच गया. बहादुरपुर के कांडी गांव में बने अस्थाई गौशाला केंद्र में गुरुवार को यह हादसा हुआ. इस बारे में इलाके के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि प्रथम द्रष्टया तो ऐसा मालूम हो रहा है कि गायों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. हालांकि अभी इस मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही अन्य गाय जो इसमें घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है.