झारखंड में भीड़ द्वारा पिटाई के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. अब जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में भीड़ ने बच्चा चोर के शक में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई. वहीं, देर रात तक पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करती रही. जिले के तमाम आलाधिकारी देर रात तक आजादनगर थाना में जमें रहे और शरारती तत्वों के खिलाफ देर रात तक छापेमारी में जुटी रही.