इंदौर. धार जिले के धरमपुरी विधायक पाचीलाल मीणा के स्टाफ की कार शुक्रवार रात सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। भोपाल से धार लौटते वक्त कार एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में उतर गई, जिससे कार सवार चार में से तीन को चोट आई, जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सीहोर में प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया।