मुरादाबाद: दलितों का आरोप, मुस्लिम नाइयों ने उनकी जाति की वजह से बाल काटने से किया इनकार

Views 1

Muslim barbers refused to shave and cut hair of dalits


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भोजपुर थाना क्षेत्र में सलमानी समुदाय (नाई) अपनी दुकानों में दलित समाज के बाल काटने और शेव बनाने से इनकार कर दिया है। जो भी नाई दलित समाज के लोगों के बाल काटने के लिए दूकान खोलता है, उसकी दूकान बंद करा दी जाती है और उसका जमकर विरोध भी होता है। दलित समुदाय ने अब इस मामले की शिकायत मुरादाबाद एसएसपी से की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS