प्रीतम नगर। जमुनिया निवासी किशोर राठौड़ के खेत पर नलकूप है। बारिश के मौसम में हर घंटे के अंतराल में 30 से 35 सेकंड तेज बहाव के साथ पानी निकलता है। बोरिंग का पानी 20 से 25 फीट ऊंचाई तक जाता है। किशोर राठौड़ ने बताया चार साल पहले बोर कराया था। बारिश के समय तेज बहाव से पानी निकलने की जानकारी लगने के बाद उसमें रबी की फसल के समय बोरिंग में मोटर डालते हैं। बोर 700 फीट गहरा है।