In a thrilling final, England won its first-ever World Cup on boundary count after the Super Over ended in a tie at Lord's on Sunday.The first tie was a result of an extraordinary event. With three balls left in the match, the ball deflected off Ben Stokes' bat while he dived for a second run and raced away to the boundary for four overthrows. It ultimately proved crucial in the scheme of the contest.
सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर करिश्माई अंदाज में जीत हासिल करते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया, इस बेहद शानदार मुकाबले को यहां तक पहुंचाने और इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनवाने में बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा, जिनका जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ. बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार पारी में 98 गेंदों में नाबाद 84 रनों (5 चौका और 2 छक्का) की गजब की पारी खेली. सुपर ओवर में भी इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स को ही जोस बटलर के साथ भेजा था।
#CWC2019Final #ENGvsNZ #BenStokes #Playerofthematch