इंदौर. ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बनी चार मंजिला बिल्डिंग को ढहाने की कार्रवाई निगम ने सोमवार सुबह शुरू की। अवैध निर्माण हटाओ मुहिम के तहत की गई इस कार्रवाई में दल ने जेसीबी की मदद से पहले बिल्डिंग की निचली दीवार को तोड़ा गया। इसके बाद बारूद भरने का काम शुरू किया गया। दोपहर बाद इसे गिराने के लिए नींच में ब्लास्ट किया गया। मंगलवार को इसे एक साथ विस्फोट की मदद से धराशायी किया जाएगा।