खंडवा. श्री धूनीवाले आश्रम में गुरुपूर्णिमा उत्सव मंगलवार काे धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां बड़े दादाजी श्री केशवानंद महाराज और छाेटे दादाजी श्री हरिहर भाेले भगवान की समाधि के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त पहुंचे हैं। मंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि रात तक दो लाख से ज्यादा भक्त यहां पहुंचेंगे।