इसी साल फ़रवरी में उत्तराखंड और यूपी ज़हरीली शराब से मौतों के बाद हिल गए थे. सहारनपुर और रुड़की दोनों जगह 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. काशीपुर के टांडा उज्जैन में भी कभी-भी ऐसा ही हादसा हो सकता था क्योंकि यहां कच्ची शराब का काम खुलेआम चल रहा था. लेकिन यहां की महिलाओं ने न तो किसी हादसा होने का इंतज़ार किया और न ही अपने परिवारों को बर्बाद होते देखती रहीं. इन महिलाओं ने डंडे उठाए और शराब बेचने वालों को ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ना शुरु किया. अब इन महिलाओं को स्थानीय लोग कच्ची गैंग के नाम से जानते हैं.