बागपत/मुजफ्फरनगर. उत्तरपदेश के बागपत में जय श्रीराम न बोलने पर मौलाना के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद सोमवार को जमीयत उलेमा हिंद के एक डेलीगेशन ने पीड़ित मौलाना से उनके घर पर मुलाकात की। डेलीगेशन ने परिवार को जल्द आरोपियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मौलाना शाहिद ने कहा कि, जय श्रीराम को हम व भारत के तमाम मुसलमान अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन, मारपीट की घटना शर्मनाक है।