बोकाखाट ज़िला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सबकी प्रशंसा का केंद्र बना हुआ है. इस अधिकारी ने देसी नाव पर एक महिला की डिलीवरी कराई है. रूमी चेत्री नामक यह महिला बोकाखाट ज़िला के अफ़ाला गांव की रहने वाली है. अचानक प्रसव पीड़ा होने पर महिला को डॉक्टर के पास ले जाना बहुत ज़रूरी था. गांव बाढ़ में डूबा है और परिवार के लोगों ने उसको नाव से नज़दीक के अस्पताल में ले जाने की कोशिश की पर वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए. उसी समय बोर्टिका स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ त्रैलोक्यो सैकिया और एक ‘आशा’ कर्मचारी ने इस महिला को देखा और नाव पर ही डिलीवरी कराने का निर्णय किया. कुछ देर के बाद महिला ने एक लड़के को जन्म दिया और बाद में इस महिला और उसके नवजात को स्वाहिद कमला मिरी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. परिवार ने इस लड़के का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर कृष्ण रखा है.