लोकसभा में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब दिया... उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं... नितिन गडकरी अपने मंत्रालय के लिए अनुदान की मांग पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पिछले 5 साल में सरकार ने 40 हजार किलोमीटर हाइवे का निर्माण किया है... इसके अलावा उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय दिल्ली से मुंबई के बीच ग्रीन एक्सप्रेस-वे की योजना पर काम कर रहा है... इसके जरिये दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय करना संभव हो पाएगा...