nephew brutally murdered her aunt for land dispute
रायबरेली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था में सुधार पाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली में लगातार एक हफ्ते के अंदर कई हत्याएं हो चुकी हैं। अभी हाल ही में थाना भदोखर में चाचा-भतीजे की हत्या हुई फिर एक महिला की हत्या हुई। ऐसी कई हत्याओं के बाद एक और महिला की उसी की दुकान में सोते समय हत्या कर दी गई। अब रायबरेली की पुलिस के लिए लगातार हो रही हत्याओं को रोकना चुनौती बन गया है।