पुलवामा, उरी और मुंबई हमले समेत भारत में कई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पर बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है. 2009 में हुए टेरर फंडिंग के एक मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने उसे लाहौर से गिरफ्तार किया. हाफिज को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.