धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके में एसबीआई बैंक में पेंशन निकालने आई 65 वर्षीय वृद्ध महिला को दो युवकों ने ठगी का शिकार बनाया और 17 हजार रूपये छीनकर फरार हो गए. घटना से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. पीड़ित वृद्ध महिला राजवती ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से अपने खाते से पेंशन के 45 हजार रूपये निकालने आई थी. कैशियर ने महिला को 45 हजार रूपये दे दिए, तभी पीछे खड़े दो युवकों ने कहा कि आपको कैशियर ने कम पैसे दिए हैं, हम पैसे गिनकर बताते हैं. इसी दौरान एक युवक ने महिला से पैसे छीन लिए और गिनकर वापिस कर दिए. महिला ने जब रूपये गिनकर देखे तो 17 हजार रूपये कम थे. पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर आरोपी ठगों की तलाश शुरू कर दी है.