उत्तर प्रदेश के बरेली के मेयर उमेश गौतम सहित 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को बरेली के स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी आदेश पर जबरन हस्ताक्षर कराने और अभद्रता करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया. जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं, उनमें 25 पार्षद भी शामिल हैं.
दरअसल, मेयर उमेश गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्वास्थ्य अधिकारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए फटकार लगा रहे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने उनके और समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. एसपी सिटी बरेली ने भी एफआईआर की पुष्टि की है.