क्या है NIA एक्ट, सरकार क्यों चाहती है इसमें बदलाव?

DainikBhaskar 2019-07-18

Views 2.1K

सोमवार को एनआई एक्ट बिल पेश करने के दौरान लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। मोदी सरकार एनआईए एक्ट में संशोधन करना चाहती है, इससे एजेंसी कई शक्तियों के साथ ज्यादा तेज और सख्त तरीके से आतंकी हमलों की जांच कर सकेगी। बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार देश को पुलिस स्टेट बना रही है। लेकिन असल मामला शुरू पूर्व मुंबई कमिश्नर और वर्तमान में बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह के बयान के साथ। इस पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सत्यपाल को टोकते हुए कहा कि इस बयान की पुष्टि होनी चाहिए। इस पर अमित शाह बीच में उठे और उनकी ओवैसी के साथ तीखी बहस होने लगी। आखिर में ये बिल लोकसभा में पास हो गया और अब ये राज्यसभा में पेश होगा। आइए जानते हैं कि आखिर ये एनआईए क्या है, इसकी जरूरत क्यों पड़ी, अब इसमें संशोधन क्यों किया जा रहा है और आखिर में इससे विपक्षी पार्टियों को किस बात का डर सता रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS