अमेरिकी कंपनी Ebix Inc ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर यात्रा (Yatra) का अधिग्रहण करेगी. प्रस्ताव को साझा करने के तीन महीने बाद Ebix 2,314 करोड़ रुपये एंटरप्राइज वैल्यू वाली यात्रा का अधिग्रहण कर रहा है. इस मामले के जानकारों के अनुसार, यह डील 1653-1722 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. इसकी घोषणा आज बाद में होने की उम्मीद है.