झांसी. मोंठ थाना इलाके के सेमरी टोल प्लाजा पर कार सवार की दबंगई का मामला सामने आया है। झांसी की ओर से आ रहे कार सवार ने टोल कर्मचारी पर वाहन चढ़ा दिया। जिससे कर्मी घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश में लगी है। लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुई है।