इंदौर. खजराना थाना क्षेत्र के वेलोसिटी टॉकीज के पास से रात में नौकरी कर घर जा रहे युवक के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, बाइक, लूट का माल और मोबाइल बरामद कर लिया है। शुक्रवार को क्षेत्र से निकले जुलूस में आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और एक-दूसरे को थप्पड़ मारे। पुलिस ने आरोपियों पर जुलूस के दौरान डंडे बरसाए और चोरी, लूट करना पाप है... कहलवाते हुए थाने तक लाई।