जनपद एटा के जिला अस्पताल में नशे में धुत एक किशोर ने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं इस युवक ने मरीजों, डॉक्टरों के साथ जमकर अभद्रता की और अस्पताल के वॉर्डों में घुस कर जमकर तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नशेड़ी किशोर को पकड़ कर थाने ले गई. ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल का है. अस्पताल अधीक्षक की माने तो ये कोई नया मामला नहीं है, इस तरह के मामले रोजाना ही होते रहते हैं जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की है लेकिन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी तो है लेकिन वहां पर सिर्फ एक दरोगा जी हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए मांग की है.