In a move that has been speculated for a few days now, the Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh government has listed the name of senior Samajwadi Party leader and Lok Sabha member Azam Khan on a state-wide list of land mafia suspects, or those who have cases of land grab registered against them.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। अब आजम खान को रामपुर में भू माफिया घोषित कर दिया गया है। आजम खान पर जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है। आजम खान के खिलाफ बीते एक सप्ताह में 23 मामले दर्ज हो चुके हैं।