kashi vidyapith student shot dead by boyfriend in hotel
वाराणसी। वाराणसी के होटल अशोका के एक कमरे से सोमवार तड़के गोली चलने की आवाज से अफरा तफरी मच गई। होटल स्टाफ ने पुलिस को गोली चलने की सूचना दी तो आननफानन में स्थानीय पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। होटल स्टाफ से कमरा खुलवाया गया तो अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए।
दरसअल, होटल के कमरे में होटल के मालिक अमित सिंह शहर के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रेमिका के साथ रविवार शाम से रहे थे। प्रेमिका श्वेता सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा थी और अक्सर ही यहां आया करती थी। सोमवार तड़के 5 बजे होटल के स्टाफ ने पुलिस को कॉल कर होटल के कमरे में गोली चलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो बेड पर श्वेता की कंबल से ढकी लाश पड़ी थी।