महाराष्ट्र के मुंबई में एमटीएनएल टॉवर की नौ मंजिला इमारत में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीसरी और चौथी मंजिल पर भड़की ये आग पांचवी मंजिल तक फैल गई है. आग लगने की खबर पाते ही मौके पर दमकल विभाग की 31 गाड़ियां पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने में जुटी हैं. आग में 100 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.