इंदौर. रविवार रात सुपर कॉरिडोर इलाके में बाइक सवार दो बदमाश महिला से पर्स छीनकर भाग निकले। उनके झपट्टा मारने से एक्टीवा से जा रहीं दो महिलाएं और उनकी बच्चियां गिरकर घायल हो गईं। सूचना मिलने पर एरोड्रम और बाणगंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर, लेकिन थाना क्षेत्र को लेकर उलझती रहीं। घटनास्थल पर गिरे रुमाल को सबूत मानकर दोनों थानों का बल अपना-अपना थाना क्षेत्र ढूंढने में लगा रहा। घटना के 19 घंटे बाद एसपी की फटकार के बाद बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया है।