हिमाचल के किन्नौर जिले में खरोगला नाला में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई. बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव में सेब बगीचे चपेट में आए हैं. पैदल पुल बहने की भी सूचना है. खरोगला नाला में लगातार पानी बढ़ने से रक्षम, छितकुल लिंक मार्ग पर बने पुल भी खतरा मंडरा रहा है. इस पुल के ढह जाने से रक्षम पंचायत और छितकुल पंचायत का संपर्क मार्ग कट सकता है. सूचना मिलने के बाद हिमाचल वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने खरोगला नाला का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले हैं.