नरसिंहपुर जिले के साईं खेड़ा में बच्चा चोरी करने के शक में एक युवक की पिटाई के बाद अब गाडरवारा थाने के नांदनेर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. नांदनेर में दो लोगों को बच्चा चोरी करने के शक में एक बार फिर भीड़ ने अपना शिकार बनाया. यहां इस मामले में भीड़ ने पहले तो दोनों को जमकर पीटा और फिर पुलिस बुलाकर दोनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पिछले दो दिनों में हुई इन दो घटनाओं ने भीड़तंत्र की ऐसी घटनाओं को लेकर आक्रोश होने की बात जाहिर कर दी है. ऐसे में पुलिस दोनों मामले के बाद अलर्ट पर है और लोगों से कानून अपने हाथ मे न लेकर कानून पर विश्वास करने की बात कह रही है.