देवरिया में दुकान खाली कराने पर किराएदार और मालिक में जमकर मारपीट हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सदर कोतवाली के अन्सारी रोड का है. बताया जा रहा है कि इम्तसान लारी ने मुमताज अंसारी से किराए पर दुकान ली थी. कुछ समय बाद मुमताज अंसारी ने दुकानदार से दुकान खाली करने को कहा जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, उसके बाद जमकर मारपीट. वहीं एक महिला ने दुकानदार की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. यह घटना उस समय हुई जब मौके पर सदर कोतवाली की पुलिस मौजुद थी. मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.