स्कॉटलैंड के बारा द्वीप स्थित एयरपोर्ट में कुछ खास है। उत्तर अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित यह दुनिया का पहला ऐसा हवाईअड्डा है जहां कोई रनवे नहीं है। यहां बीच पर ही प्लेन लैंड करते हैं। उच्च ज्वार (हाई टाइड) की स्थिति में बाकायदा चेतावनी जारी की जाती है ताकि लैंडिंग न हो सके।