मथुरा. वृंदावन में बंदरों का आतंक जारी है। ताजा मामला यहां गोविंद बाग का है। बंदरों ने एक बजुर्ग पर हमला कर उन्हें जमकर काटा। वहीं, एक महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, हर दिन 50 लोग बंदरों के हमले में घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।