मध्य प्रदेश के रतलाम में भगवान कृष्ण के दूध पीने की बात जोर पकड़ रही है. इसी के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हाथों में दुध और चम्मच लिए श्रद्वालु पहुंच रहे हैं और 'बाल गोपाल' की मूर्ति को दुध पिला रहे हैं. बताया जाता है कि रतलाम के ताल में एक परिवार ने अपने यहां आयोजित 3 दिवसीय उत्सव के लिए इस मूर्ति को मंगवाया था. लोगों का दावा है कि यहां भगवान की मूर्ति दूध ग्रहण कर रही है. इसके बाद यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दूध पीने करे दावे पर सवाल उठाते हुए इसे अंधविश्वास बता रहे हैं.