छत्तीसगढ़ में कोटपा अधिनियम 2003 लागू है. इस नियम के तहत प्रदेश में हुक्का बार चलाना सख्त मना है. लेकिन बावजूद इसके सूबे में हुक्का बार धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे है. इस नशे की गिरफ्त में खासकर छात्र-छात्राएं आ रही है. नशे के इस कारोबार को लेकर सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक शैलेष पांडेय मानते है कि आज महिलाएं, युवा और स्कूली बच्चे कर नशा कर रहे है. नशे के कारोबार से लाखों रुपए की रोज काली कमाई की जा रही है. विधायक शैलेष पांडेय ने गृहमंत्री से सख्त कानून बनाकर नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.