वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया, भारतीय सेलेक्टर्स ने एक मजबूत टीम चुन ली. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस दौरे पर जा रहे हैं. नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है. हालांकि इस टीम के चयन के बाद सबसे बड़ा मुद्दा एम एस धोनी ही रहे. सवाल ये था कि आखिर धोनी कब संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि धोनी एक लीजेंड हैं और उन्हें पता है कि कब संन्यास लेना है. वैसे बताया जा रहा है कि धोनी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे और ऋषभ पंत के खेल को निखारेंगे. अब सवाल ये है कि आखिर धोनी का आखिरी मैच कहां होगा? क्या वो चेन्नई में अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे, या फिर वो मैदान के बाहर से ही संन्यास लेंगे?