मध्यप्रदेश के झाबुआ में बारिश की लंबी खेंच से परेशान ग्रामीणों ने दूल्हे को गधे पर उल्टा बैठाकर बारात निकाली गई. क्षेत्र में बारिश की कमी के चलते फसलों के सूखने का खतरा बना हुआ है, इसलिए इंद्र देवता को मनाने के लिए गांव में टोनों-टोटकों का दौर शुरू हो चुका है.