बीना. मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग व उसके बड़े भाई की पुलिस थाने के अंदर बेरहमी से पिटाई की है। पिटाई के दौरान जब नाबालिग की तबियत बिगड़ी तो पुलिस ने उसके बड़े भाई सहित नाबालिग को थाने से बाहर कर दिया। जहां पहले से मौजूद पिता सहित अन्य परिजनों द्वारा नाबालिग को बाइक पर बैठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सागर रैफर किया गया है। एसडीओपी ध्रुवराज सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि मामला सही पाया गया तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।