पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान के अंदर 30 से 40 हजार आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से कुछ प्रशिक्षित आतंकी कश्मीर और अफगानिस्तान के कुछ क्षेत्रों में एक विशेष लड़ाई लड़ रहे हैं। इमरान मंगलवार को अमेरिकी सांसद शीला जैक्सन ली की तरफ से कैपिटल हिल में रखे गए रिसेप्शन मेें बोल रहे थे। इमरान ने कहा है कि उनकी पूर्ववर्ती सरकारों ने आतंक के मुद्दे पर कभी अमेरिका को सच नहीं बताया। खासकर पिछले 15 सालों में। उन्होंने कहा कि एक समय पाक में 40 अलग-अलग आतंकी संगठन संचालित हो रहे थे, लेकिन हमारी ओर से इनकी जानकारी अमेरिका को नहीं दी गई।