झाबुआ. सावन शुरू होने के बाद भी बादलों की बेरुखी से सब परेशान हैं। बारिश के लिए प्रार्थनाएं, पूजा-पाठ और अनुष्ठान के साथ टोना-टोटका का दौर भी जारी है। झाबुआ के रायपुरिया गांव में बारिश के लिए अजीब सा टोटका किया गया। ग्रामीणों ने एक युवक को दूल्हे की तरह सजा दिया और उसे गधे पर उल्टा बैठाकर पूरा गांव और श्मशान में घुमाया। अजब दूल्हे के बराती बने ग्रामीण भी नाचते-गाते चल रहे थे। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी।