Former Pakistan cricketer Wasim Akram was made to feel embarrassed and humiliated for carrying insulin at Manchester airport.A member of the 1992 World Cup winning team, Akram in a tweet on Tuesday said that he was rudely questioned and ordered to take out his insulin from its case and dump it into a plastic bag.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम को मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। उन्हें इंसुलिन लेकर सफर करने की वजह से एयरपोर्ट अधिकारीयों द्वारा अपमानित किया गया।1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे अकरम ने मंगलवार को ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने खुद को अपमानित बताते हुए लोगों के सामने इस मामले को उठाया।
#WasimAkram #ManchesterAirport #Insulin