लाइफस्टाइल डेस्क. इजिप्ट के हेराक्लिओन शहर में 1200 साल पुराना मंदिर मिला है। इसकी खोज इजिप्ट और यूरोप के पुरातत्वविदों ने मिलकर की है। उनके मुताबिक, करीब हजार पहले मंदिर के साथ कुछ नाव भी डूबी थीं। जिसमें तांबे के सिक्कों के अलावा ज्वैलरी भी मिली है। पानी में मिले पिलर शहर के मुख्य मंदिर के हैं जिसे स्कैनिंग डिवाइस की मदद से तलाशा गया है।