नरसिंहपुर. एक महीने से खून की कमी से जूझ रहे जर्मन शेफर्ड डॉग को इसी नस्ल के दूसरे डॉग का ब्लड चढ़ाकर उपचार किया गया। एनीमिक डॉग का हीमोग्लोबिन काफी कम हो गया था। पशु चिकित्सकों की सलाह पर डॉग को 90 एमएल ब्लड चढ़ाया गया। जिस डॉग का ब्लड निकाला गया, वह पूर्ण स्वस्थ है। डॉक्टरों का कहना है कि एनीमिक डॉग भी जल्द स्वस्थ हो जाएगा।