1900 km का सफर तय कर दी गई कारगिल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

Views 214

Indian soldiers complete motorcycle expedition to mark 20 years of Kargil War

आज पूरा देश कारगिल में शहीद जवानों को याद कर रहा है। भारतीय जवानों ने भी अपने-अपने तरीके से कारगिल विजय दिवस मनाया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर राइफल्स के जवान लगभग 1900 किलोमीटर का सफर तय कर कारगिल विजय दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में स्थित वार मेमोरियल कारगिल पहुंचने में कामयाब रहे। इस अभियान का उद्देश्य कारगिल युद्ध में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करना था। इस अभियान को 10 सैनिकों ने 20 दिनों में पूरा किया। इस बीस दिनों की यात्रा में अभियान में शामिल जवानों ने कारगिल में शहीद सैनिकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। वही इस यात्रा के दौरान जगह-जगह कारगिल विजय की वीर गाथा भी सुनाई गई। बता दें कि नौ सदस्यीय अभियान का नेतृत्व मेजर रित्विक सिंह कर रहे थे। मेजर रित्विक सिंह ने बताया कि बाइक अभियान अधिकांश दुर्गम और चट्टानी सड़कों से होकर गुजरा लेकिन हम सफलतापूर्वक सही समय पर अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहे। मेजर रित्विक सिंह के नेतृत्व में अभियान दल का स्वागत द्रास वॉर मेमोरियल में समारोह के दौरान 14 कोर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS