बॉलीवुड डेस्क. राजीव खंडेलवाल की अगली फिल्म प्रणाम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में राजीव पिता के सपने को पूरा करने की जद्दोजहद करता है एक बेटे के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर में वे आईएएस ऑफिसर बनने की तैयारी करते दिख रहे हैं। लेकिन सिस्टम की खामियों के कारण राजीव एक आईएएस ऑफिसर न रहकर गैंगस्टर बन जाते हैं। फिल्म प्रणाम प्यार, लक्ष्य, समझौता और बदले की कहानी है। इस फिल्म में राजीव के साथ समीक्षा, विक्रम गोखले, अतुल कुलकर्णी और अभिमन्यु सिंह नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन संजीव जायसवाल ने किया है। फिल्म प्रणाम 9 अगस्त को रिलीज हो रही है।