इंदौर. मप्र सरकार के खिलाफ शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। राजबाड़ा पर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर वचन पत्र की अर्थी निकालने की कोशिश की। उन्हें रोकने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया।