Must watch: children play with venomous snakes in this village
आगरा। दुनिया में कई जगहों पर लोगों की जिंदगी ऐसी है, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। कहीं लोग सांपों को खा भी जाते हैं तो कहीं बच्चे सांपों से कतईं बेखौफ रहते हैं। उत्तर प्रदेश में आगरा सिटी से 30 किलोमीटर दूर शमसाबाद इलाके का गांव सोरन का पुरा ऐसा ही एक उदाहरण है। इस गांव में दुधमुंहे बच्चे भी जहरीले सांपों को गले में डाले रखते हैं। वे उनसे डरते नहीं हैं और सांप उन्हें काटते भी नहीं है। यदि मासूम बच्चे सांप को दबा भी दें या दांतों से काटने लगें तो सांप बचकर निकलने की फिराक में होते हैं। वहीं, वयस्क लोग दूसरे गांव—कस्बों में जा—जाकर जहरीले सांपों को पकड़ते हैं। जिससे आबाद इलाके सुरक्षित हो जाते हैं। अगर बच्चा इन्हें दबाता या मरोड़ता है तो ये बचकर निकल जाते हैं, पर उसे नुकसान नहीं पहुंचाते।