भोपाल/बैतूल/श्योपुर. बैतूल में शुक्रवार से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से शनिवार को धार और सूखी नदी में बाढ़ आ गई, जिससे भोपाल-नागपुर हाइवे बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है। लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। राज्य में तीन दिन से फिर से सक्रिय हुए मानसून के चलते ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई है। भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल और श्योपुर समेत ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। 2 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश होने की उम्मीद है, कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।